ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 212 अंकों की तेजी के साथ खुला, निफ्टी 18600 के पार

ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 212 अंकों की तेजी के साथ खुला, निफ्टी 18600 के पार
  • सेंसेक्स 212.08 की बढ़त के साथ 62,759.20 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी 77.90 अंक यानी कि 0.42 प्रतिशत 18,612.00 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (05 जून 2023, सोमवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 212.08 यानी कि 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62,759.20 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 77.90 अंक यानी कि 0.42 प्रतिशत 18,612.00 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनजर्व, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर हरे निशान पर रहे। वहीं इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स और टाटा मोटर्स में के शेयर लाल निशान पर थे।

आपको बता दें कि, बीते सत्र (02 जून 2023, शुक्रवार) में सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान इस दौरान सेंसेक्स 216.55 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 62,645.09 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 68.10 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 18555.30 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 118.57 अंक यानी 0.19% फीसदी की बढ़त के साथ 62,547.11 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 46.35 अंक यानी 0.25% फीसदी की बढ़त के साथ 18,534.10 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   5 Jun 2023 9:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story