ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 188 अंकों की बढ़त के साथ खुला, निफ्टी 19,600 से ऊपर
- सेंसेक्स 188.69 अंक ऊपर 65,820.26 के स्तर पर खुला
- निफ्टी 58.40 अंक ऊपर 19,604.20 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (05 अक्टूबर 2023, गुरुवार) ऊंचे स्तर पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 188.69 अंक यानि कि 0.29 प्रतिशत ऊपर 65,820.26 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 58.40 अंक यानि कि 0.30 प्रतिशत ऊपर 19,604.20 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1550 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 362 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 82 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर बजाज ऑटो, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व और टाइटन कंपनी के शेयर हरे निशान पर रहे। वहीं एचयूएल, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया और एशियन पेंट्स के शेयर लाल निशान पर रहे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (05 अक्टूबर 2023, गुरुवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 371.18 अंक यानि कि 0.57% प्रतिशत तेजी के साथ 65,597.60 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 85.70 अंक यानि कि 0.44% प्रतिशत तेजी के साथ 19,521.80 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बंद होते समय भी बाजार में तेजी देखी गई थी। इस दौरान 405.53 अंक यानि कि 0.62% प्रतिशत बढ़त के साथ 65,631.57 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 109.65 अंक यानि कि 0.56% प्रतिशत बढ़त के साथ 19,545.75 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   6 Oct 2023 10:40 AM IST