ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 183 अंकों की तेजी के साथ खुला, निफ्टी 19700 से ऊपर
- सेंसेक्स 183.59 अंक ऊपर 66,539.30 पर खुला
- निफ्टी 38.70 अंक ऊपर 19,719.30 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (26 जुलाई 2023, बुधवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 183.59 अंक यानी कि 0.28% ऊपर 66,539.30 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.70 अंक यानी कि 0.20% ऊपर 19,719.30 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1522 शेयरों में बढ़त रही, वहीं 499 शेयरों में गिरावट आई जबकि 95 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान एल एंड टी, टाटा मोटर्स निफ्टी पर पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, इंफोसिस और यूपीएल के शेयर हरे निशान पर रहे।एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अदानी एंटरप्राइजेज, अपोलो हॉस्पिटल्स, एशियन पेंट्स और अदानी पोर्ट्स के शेयर लाल निशान पर रहे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 52.00 अंक यानी कि 0.08% ऊपर 66,436.78 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 21.40 अंक यानी कि 0.11% ऊपर 19,693.70 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 29.07 अंक यानी कि 0.04% नीचे 66,355.71 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 8.25 अंक यानी कि 0.04% की मामूली बढ़त के साथ 19,680.60 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   26 July 2023 10:15 AM IST