ओपनिंग बेल: बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 46 अंक गिरा, निफ्टी भी फिसला

बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 46 अंक गिरा, निफ्टी भी फिसला
  • कमजोर वैश्विक बाजार संकेतों से मार्केट में सुस्ती
  • सेंसेक्स 46.73 अंक नीचे 72,743.40 पर खुला
  • निफ्टी 13.30 अंक नीचे 22,108.70 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर वैश्विक बाजार संकेतों से स्थानीय शेयर बाजार (Share Market) के लिए मंगलवार की शुरुआत शुभ नहीं रही। कारोबार सप्ताह के दूसरे दिन (27 फरवरी 2024) बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 46.73 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत नीचे 72,743.40 के स्तर पर खुला। फिलहाल यह, 79.06 अंक की बढ़त के साथ 72869.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.30 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत नीचे 22,108.70 के स्तर पर खुला। फिलहाल यह, 19.55 अंक की मामूली तेजी के साथ 22141.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1751 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 824 शेयरों में गिरावट आई जबकि, 90 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

आज भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट रहा और 82.89 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, कल सोमवार को भारतीय रुपया थोड़ा मजबूत होकर बंद हुआ था। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 82.89 पर बंद हुआ था, जो इसके पिछले बंद भाव 82.9375 से 0.06% अधिक रहा था।

प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो बेंचमार्क इंडेक्स सपाट कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 16.96 अंक यानि कि 0.02 प्रतिशत ऊपर 72,807.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि, निफ्टी 88.70 अंक यानि कि 0.40 प्रतिशत नीचे 22,033.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (26 फरवरी 2024, सोमवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 210.92 अंक यानि कि 0.29 प्रतिशत नीचे 72,931.88 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 58.40 अंक यानि कि 0.26 प्रतिशत नीचे 22,154.30 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बंद होते समय भी बाजार में भारी गिरावट दर्ज की ​गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 352.66 अंक यानि कि 0.48 प्रतिशत नीचे 72,790.13 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 90.65 अंक यानि कि 0.41 प्रतिशत नीचे 22,122.05 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   27 Feb 2024 10:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story