ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 375 अंकों की गिरावट, निफ्टी 24,300 से नीचे खुला

सेंसेक्स में 375 अंकों की गिरावट, निफ्टी 24,300 से नीचे खुला
  • सेंसेक्स 375.79 अंक गिरकर 79,330.12 पर खुला
  • निफ्टी 47.45 अंक गिरकर 24,320.05 पर खुला
  • आज भारतीय रुपया 83.94 प्रति डॉलर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडेनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की नई रिपोर्ट में सेबी चेयरपर्सन पर लगे आरोपों का असर भारतीय शेयर बाजार पर दिखाई दिया है। ऐसे में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (12 अगस्त 2024, सोमवार) सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद शेयर बाजार (Share Market) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे।

बाजार की शुरुआत के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 375.79 अंक गिरकर 79,330.12 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 47.45 अंक गिरकर 24,320.05 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी की कंपनियों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, सिप्ला, टेक महिंद्रा, ब्रिटानिया के शेयर लाभ में रहे। जबकि, अडानी एंटरप्राइजेज, एनटीपीसी, अडानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, बजाज ऑटो के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।

भारतीय रुपया सोमवार को 83.94 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि शुक्रवार सुबह रुपया 2 पैसे बढ़कर 83.94 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 83.95 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (09 अगस्त 2024, शुक्रवार) बाजार मजबूती के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 789.59 अंक यानि कि 1.00 प्रतिशत बढ़कर 79,675.81 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 239.20 अंक यानि कि 0.99 प्रतिशत बढ़कर 24,356.20 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 819.69 अंक यानि कि 1.04 प्रतिशत बढ़कर 79,705.91 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 250.50 अंक यानि कि 1.04 प्रतिशत बढ़कर 24,367.50 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   12 Aug 2024 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story