ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 156 अंकों की गिरावट, निफ्टी 24400 से नीचे खुला
- सेंसेक्स 156.44 अंक नीचे 80,212.59 पर खुला
- निफ्टी 70.65 अंक नीचे 24,396.2 पर खुला
- आज भारतीय रुपया 84.08 प्रति डॉलर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (30 अक्टूबर 2024, बुधवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 156.44 अंक यानि कि 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,212.59 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 70.65 अंक यानि कि 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,396.2 के स्तर पर खुला।
बात करें प्री-ओपनिंग की तो, बेंचमार्क सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 1,096.87 अंक यानि कि 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,272.16 पर और निफ्टी 260.50 अंक यानि कि 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,206.30 पर कारोबार कर रहा था।
बुधवार को भारतीय रुपया 84.08 प्रति डॉलर पर खुला, जबकि मंगलवार की सुबह रुपया 84.06 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला था और शाम को भी 84.07 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (29 अक्टूबर 2024, मंगलवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 167.80 अंक यानि कि 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,837.24 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 43.90 अंक यानि कि 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,295.30 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 363.99 अंक यानि कि 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,369.03 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 127.70 अंक यानि कि 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,466.85 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   30 Oct 2024 4:14 AM GMT