ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 510 अंक कर भारी गिरावट, निफ्टी 20,000 से नीचे खुला
- सेंसेक्स 510.11 अंक नीचे 67,086.73 के स्तर पर खुला
- निफ्टी 143.00 अंक नीचे 19,990.30 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (20 सितंबर 2023, बुधवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 510.11 अंक यानि कि 0.75 प्रतिशत नीचे 67,086.73 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 143.00 अंक यानि कि 0.71 प्रतिशत नीचे 19,990.30 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 845 शेयरों में तेजी देखने को मिली, 1170 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 172 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर एचडीएफसी बैंक, अपोलो हॉस्पिटल्स, बीपीसीएल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर लाल निशान पर रहे। आईसीआईसीआई बैंक, सिप्ला, एलएंडटी, अदानी एंटरप्राइजेज और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस हरे निशान पर रहे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (19 सितंबर 2023, मंगलवार) गणेश चतुर्थी के मौके पर शेयर बाजार बंद रहा था। इससे पहले (18 सितंबर 2023, सोमवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 266.36 अंक यानि कि 0.39 प्रतिशत नीचे 67,572.27 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 67.40 अंक यानि कि 0.33 प्रतिशत नीचे 20,124.90 के स्तर पर खुला था।
यह भी पढ़े -सितंबर में भारत रहा सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला बाजार जबकि, शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 241.79 अंक यानि कि 0.36% प्रतिशत नीचे 67,596.84 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 59.05 अंक यानि कि 0.29% प्रतिशत नीचे 20,133.30 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   20 Sept 2023 10:33 AM IST