ओपनिंग बेल: बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 294 अंक लुढ़का, निफ्टी 19650 के नीचे खुला
- सेंसेक्स 294.40 अंक की गिरावट के साथ 66,150.57 पर खुला
- निफ्टी 86.25 अंक की गिरावट के साथ 19647.40 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (02 अगस्त 2023, बुधवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 294.40 अंक यानि 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 66,150.57 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 86.25 अंक यानि कि 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 19647.40 के स्तर पर खुला।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (01 अगस्त 2023, मंगलवार) बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 54.58 अंक यानि कि 0.08% ऊपर 66,582.25 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 12.50 अंक यानि कि 0.06% ऊपर 19,766.30 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 68.36 अंक यानि कि 0.10% नीचे 66,459.31 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 20.25 अंक यानि कि 0.10% नीचे 19,733.55 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   2 Aug 2023 10:02 AM IST