ओपनिंग बेल: बाजार की तूफानी तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 173 अंक लुढ़का, निफ्टी 21750 से नीचे रहा
- सेंसेक्स 172.69 अंक नीचे 72,237.69 पर खुला
- निफ्टी 53.00 अंक नीचे 21,725.70 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में जारी तूफानी तेजी पर साल के अंतिम कारोबारी दिन (29 दिसंबर 2023, शुक्रवार) ब्रेक लग गया। बाजार की सुस्त शुरुआत के साथ ही सेंसेक्स 173 अंक लुढ़क गया, वहीं निफ्टी भी 21750 से नीचे जा पहुंचा। ऐसे में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे।
आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 172.69 अंक यानि कि 0.24 प्रतिशत नीचे 72,237.69 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 53.00 अंक यानि कि 0.24 प्रतिशत नीचे 21,725.70 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1481 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 742 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 122 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर बीपीसीएल, अपोलो हॉस्पिटल्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, पावर ग्रिड कॉर्प और ओएनजीसी के शेयर लाल निशान पर रहे। जबकि टाटा कंज्यूमर, टाटा मोटर्स, अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स और एलएंडटी के शेयर हरे निशान पर रहे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (28 दिसंबर 2023, गुरुवार) बाजार ने खुलने के साथ ही इतिहास रच दिया था। सेंसेक्स जहां 221.00 अंक यानि कि 0.31 प्रतिशत ऊपर 72,259.43 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 64.40 अंक यानि कि 0.30 प्रतिशत ऊपर 21,719.20 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को भी बाजार भारी तेजी के साथ नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 371.95 अंक यानि कि 0.52% प्रतिशत ऊपर 72,410.38 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 123.95 अंक यानि कि 0.57% प्रतिशत ऊपर 21,778.70 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   29 Dec 2023 10:10 AM IST