ओपनिंग बेल: गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 83 अंक फिसला, निफ्टी 22,500 के नीचे रहा
- सेंसेक्स 82.46 अंक नीचे 73,923.48 पर खुला
- निफ्टी 17.50 अंक नीचे 22,484.50 पर खुला
- भारतीय रुपया आज 83.31 प्रति डॉलर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (21 मई 2024, मंगलवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 82.46 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत नीचे 73,923.48 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 17.50 अंक यानि कि 0.08 प्रतिशत नीचे 22,484.50 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1483 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 1240 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 207 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में ओएनजीसी, हिंडाल्को, टेक महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल्स और टाटा स्टील के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, नेस्ले, एमएंडएम, एचयूएल, डिविस लैब्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर लाल निशान पर रहे।
भारतीय रुपया शुक्रवार के मुकाबले मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ 83.31 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, बीते सत्र में शुक्रवार को रुपया 83.50 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 83.34 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान पर कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 238.07 अंक यानि कि 0.32 प्रतिशत ऊपर 74,244.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 408.90 अंक यानि कि 1.82 प्रतिशत नीचे 22,093.10 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया था।
आपको बता दें कि, बीते कल सोमवार को महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के चलते अवकाश होने के कारण् मुंबई शेयर बाजार बंद था। इससे पहले शनिवार (18 मई 2024) को विशेष सत्र में बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था।
शनिवार को सेंसेक्स 4.43 अंक यानि कि 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 73,921.46 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 46.70 अंक यानि कि 0.21 प्रतिशत ऊपर 22,512.80 के स्तर पर खुला था।
जबकि, कारोबार के अंत में सेंसेक्स 88.91 अंक यानि कि 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,005.94 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 35.90 अंक यानि कि 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,502.00 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   21 May 2024 10:10 AM IST