ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 4 अंक की गिरावट, निफ्टी 22,600 पर सपाट खुला
- मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच बाजार में सुस्ती
- सेंसेक्स 4.15 अंक नीचे 74,216.91 पर खुला
- निफ्टी 2.00 अंक नीचे 22,595.80 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (23 मई 2024, गुरुवार) सुस्ती देखने को मिली। सुबह के सत्र में प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही सपाट स्तर पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 4.15 अंक यानि कि 0.01 प्रतिशत नीचे 74,216.91 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.00 अंक यानि कि 0.01 प्रतिशत नीचे 22,595.80 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1501 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 647 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 132 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई, बीपीसीएल और ओएनजीसी प्रमुख के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि पावर ग्रिड कॉर्प, सन फार्मा, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील और ग्रासिम के शेयर लाल निशान पर रहे।
प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो, बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान जहां सेंसेक्स 367.57 अंक यानि कि 0.50 प्रतिशत ऊपर 74,588.63 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 52.90 अंक यानि कि 0.23 प्रतिशत ऊपर 22,650.70 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया था।
बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (22 मई 2024, बुधवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 83.85 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 74,037.16 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 25.30 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत ऊपर 22,554.30 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 267.75 अंक यानि कि 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,221.06 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 68.75 अंक यानि कि 0.31 प्रतिशत ऊपर 22,597.80 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   23 May 2024 10:10 AM IST