ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 142 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी फिसला
- रेड जोन में हुई शेयर मार्केट की शुरुआत
- सेंसेक्स 142 अंक नीचे 73,187 पर खुला
- निफ्टी 40 अंक नीचे 22000 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को रिकॉर्डतोड़ तेजी के बाद आज (16 जनवरी 2024, मंगलवार) वैश्विक बाजार से मिल रहे सुस्त संकेतों के चलते गिरावट देखने को मिली। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन की शुरुआत में ही प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही रेड जोन में खुले।
आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 141.17 अंक यानि कि 0.19 प्रतिशत नीचे 73,186.77 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 40.20 अंक यानि कि 0.18 प्रतिशत नीचे 22,057.30 के स्तर पर खुला।
फिलहाल, सेंसेक्स में 34.54 अंक की मामूली तेजी देखी गई है, जिसके बाद यह 73,362.48 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 2.85 अंक ऊपर उठकर 22,100.30 पर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1600 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 697 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 114 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर बीपीसीएल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल के शेयर हरे निशान पर रहे। वहीं विप्रो, आयशर मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी के शेयर लाल निशान पर रहे।
आज भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे गिरकर 82.97 पर आ गया, जिससे प्रमुख विदेशी प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और इक्विटी बाजार की कमजोर परशेप्शन पर असर पड़ा। जबकि, कल सोमवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.82 प्रति डॉलर पर खुला था। वहीं क्लोजिंग के दौरान पिछले बंद भाव से 18 पैसे की बढ़त के साथ 82.77 प्रति डॉलर पर पहुंचा था।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (15 जनवरी 2024, सोमवार) बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 505.66 अंक यानि कि 0.70 प्रतिशत ऊपर 73,074.11 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 135.80 अंक यानि कि 0.62 प्रतिशत ऊपर 22,030.30 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार नए रिकॉर्ड के साथ बंद हुआ था। जब सेंसेक्स 67.29 अंक यानि कि 0.09% प्रतिशत की तेजी के साथ 73,395.23 के स्तर पर बंद हुआ और निफ्टी 17.55 अंक यानि कि 0.08% प्रतिशत के तेजी के साथ 22,115.00 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
Created On :   16 Jan 2024 10:30 AM IST