ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 614 अंकों की गिरावट, निफ्टी 21,600 के नीचे खुला
- शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई
- सेंसेक्स में 613.84 अंकों की गिरावट
- निफ्टी में 177.50 अंकों की गिरावट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (14 फरवरी 2024, बुधवार) बड़ी गिरावट देखने को मिली। बाजार खुलते ही प्रमुख सूचकांक बीएसई और निफ्टी दोनों ही क्रैश हो गए। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स जहां 613.84 अंक यानि कि 0.86 प्रतिशत नीचे 70,941.35 के स्तर पर खुला। फिलहाल, सेंसेक्स 521.22 अंकों की गिरावट के साथ 71033.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 177.50 अंक यानि कि 0.82 प्रतिशत नीचे 21,565.80 के स्तर पर खुला। फिलहाल, निफ्टी 142.65 अंक की गिरावट के साथ 21600.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 628 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 1724 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 77 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर बीपीसीएल, अदानी एंटरप्राइजेज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, इंफोसिस, विप्रो, आयशर मोटर्स, एलटीआईमाइंडट्री और इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान पर रहे।
वहीं बात करें भारतीय रुपया की तो घरेलू इक्विटी में नकारात्मक रुख को देखते हुए बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 83.12 पर आ गया। इससे पहले कल मंगलवार को रुपया 83 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83 पर स्थिर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (13 फरवरी 2024, मंगलवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 232.95 अंक यानि कि 0.33 प्रतिशत ऊपर 71,305.44 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 46.80 अंक यानि कि 0.22 प्रतिशत ऊपर 21,662.80 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को भी बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 482.70 अंक यानि कि 0.68 प्रतिशत ऊपर 71,555.19 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 127.20 अंक यानि कि 0.59 प्रतिशत ऊपर 21,743.25 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   14 Feb 2024 10:20 AM IST