ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 400 अंकों की गिरावट, निफ्टी 24,050 से नीचे खुला
- सेंसेक्स 400 अंकों की गिरावट के साथ खुला
- निफ्टी भी गिरकर 24,050 से नीचे खुला
- आज रुपया 84.38 प्रति डॉलर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (11 नवंबर 2024, सोमवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 400 अंकों की गिरावट के साथ खुला, फिलहाल यह 354.68 अंक यानि कि 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,131.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 24,050 से नीचे खुला और फिलहाल, यह 53.05 अंक यानि कि 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,095.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर लाल निशान पर रहे। इनमें एशिएन पेंट, एक्सिस बैंक, अडाणी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर टॉप लेजर में शामिल रहे। जबकि, सिर्फ 9 शेयर हरे निशान पर रहे। इनमें मारुति, टाटा मोटर्स, पावरग्रिड, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई के शेयर शामिल हैं।
सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 1 पैसे गिरकर 84.38 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। इससे पहले शुक्रवार की सुबह रुपया 84.36 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला था और शाम को 5 पैसे गिरकर 84.37 (अनंतिम) के नए सर्वकालिक निम्नतम स्तर पर पहुंच गया था।
बता दें कि, बीते सत्र (08 नवंबर 2024, शुक्रवार) में बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 231.68 अंक यानि कि 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,310.11 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 79.10 अंक यानि कि 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,120.20 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 55.47 अंक यानि कि 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,486.32 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 51.15 अंक यानि कि 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,148.20 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   11 Nov 2024 5:29 AM GMT