ओपनिंग बेल: गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 24 अंक टूटा, निफ्टी 19890 के नीचे
- सेंसेक्स 24.32 अंक नीचे 66,776.52 के स्तर पर खुला
- निफ्टी 16.00 अंक नीचे 19,885.40 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (21 सितंबर 2023, गुरुवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 24.32 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत नीचे 66,776.52 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.00 अंक यानि कि 0.08 प्रतिशत नीचे 19,885.40 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल और रिलायंस इंडस्ट्रीड, आईसीआईसीआई, टीसीएस, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान युनिलीवर, टाटा मोटर्स, जेएसडब्लू स्टील, बाजाज फिंसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, आईटीसी, मारुति, इंफोसिस, एल एंड टी इंफोटेक और विप्रो के शेयर लाल निशान पर रहे। वहीं सन फॉर्मा, बाजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, टाइटन, एसबीआईएन, NTPC और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान पर रहे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (20 सितंबर 2023, बुधवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 510.11 अंक यानि कि 0.75 प्रतिशत नीचे 67,086.73 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 143.00 अंक यानि कि 0.71 प्रतिशत नीचे 19,990.30 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को भी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 796.00 अंक यानि कि 1.18% प्रतिशत नीचे 66,800.84 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 231.90 अंक यानि कि 1.15% प्रतिशत नीचे 19,901.40 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   21 Sept 2023 10:00 AM IST