ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 417 अंकों की गिरावट के साथ खुला, निफ्टी 19,300 के नीचे
- सेंसेक्स 417.45 अंक नीचे 64,834.89 के स्तर पर खुला
- निफ्टी 117.90 अंक नीचे 19,268.80 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (25 अगस्त 2023, शुक्रवार) कमजोर रुख के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 417.45 अंक यानि कि 0.64 प्रतिशत नीचे 64,834.89 के स्तर पर खुला। फिलहाल, सेंसेक्स 408.94 अंक यानि कि 0.63% प्रतिशत नीचे 64,843.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 117.90 अंक यानि कि 0.61 प्रतिशत नीचे 19,268.80 के स्तर पर खुला। फिलहाल, निफ्टी 130.25 अंक यानि कि 0.67% प्रतिशत नीचे 19,256.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 936 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 927 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 120 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एमएंडएम, विप्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाल निशान पर रहे। जबकि एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, ओएनजीसी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर हरे निशान पर रहे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (24 अगस्त 2023, गुरुवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 233.30 अंक यानि कि 0.36 प्रतिशत ऊपर 65,666.60 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 71.50 अंक यानि कि 0.37 प्रतिशत ऊपर 19,515.50 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 180.96 अंक यानि कि 0.28% प्रतिशत नीचे 65,252.34 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 57.30 अंक यानि कि 0.29% प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,386.70 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   25 Aug 2023 10:49 AM IST