ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 365.99 अंकों की गिरावट के साथ खुला, निफ्टी 19,000 पर

सेंसेक्स 365.99 अंकों की गिरावट के साथ खुला, निफ्टी 19,000 पर
  • सेंसेक्स 365.99 अंक नीचे 63,683.07 पर खुला
  • निफ्टी 117.10 अंक नीचे 19,005.10 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (26 अक्टूबर 2023, गुरुवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 365.99 अंक यानि कि 0.57 प्रतिशत नीचे 63,683.07 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 117.10 अंक यानि कि 0.61 प्रतिशत नीचे 19,005.10 के स्तर पर खुला। जबकि, भारतीय रुपया आज 83.18 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले रुपया 83.19 प्रति डॉलर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 578 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 1415 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 115 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर हरे निशान पर रहे। वहीं टेक महिंद्रा, हिंडाल्को, एमएंडएम, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान पर रहे।

बात करें प्री ओपनिंग की तो, सेंसेक्स 137.16 अंक यानि कि 0.21 प्रतिशत गिरकर 63,911.90 पर और निफ्टी 52 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 19,070.20 पर था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (25 अक्टूबर 2023, बुधवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 148.70 अंक यानि कि 0.23 प्रतिशत ऊपर 64,720.58 पर खुला था। वहीं निफ्टी 43.30 अंक यानि कि 0.22 प्रतिशत ऊपर 19,325.10 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 522.82 अंक यानि कि 0.81% प्रतिशत की ​गिरावट के साथ 64,049.06 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 159.60 अंक यानि कि 0.83% प्रतिशत नीचे 19,122.15 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   26 Oct 2023 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story