ओपनिंग बेल: गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी फिसला
- सेंसेक्स 930.88 अंक नीचे 70,506.31 के स्तर पर खुला
- निफ्टी 302.95 अंक नीचे 21,150.15 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में दिसंबर में लगातार रिकॉर्ड नई ऊंचाईयों के बाद अब गिरावट देखने को मिल रही है। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (21 दिसंबर 2023, गुरुवार) की शुरुआत गिरावट के साथ ही हुई। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 930.88 अंक यानि कि 1.30% प्रतिशत नीचे 70,506.31 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 302.95 अंक यानि कि 1.41% प्रतिशत नीचे 21,150.15 के स्तर पर खुला।
फिलहाल, सेंसेक्स 213.66 अंक यानि कि 0.30% की गिरावट के साथ 70,292.66 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 62.90 अंक यानि कि 0.30% नीचे 21,087.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (20 दिसंबर 2023, बुधवार) बाजार रिकॉर्ड तेजी के साथ खुला था। सेंसेक्स 351.89 अंक यानि कि 0.49 प्रतिशत ऊपर 71,789.08 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 105.40 अंक यानि कि 0.49 प्रतिशत ऊपर 21,558.50 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 930.88 अंक यानि कि 1.30% प्रतिशत नीचे 70,506.31 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 302.95 अंक यानि कि 1.41% प्रतिशत नीचे 21,150.15 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   21 Dec 2023 10:49 AM IST