ओपनिंग बेल: सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स 50 अंक टूटा, निफ्टी में भी मामूली गिरावट
- सेंसेक्स 50.22 अंक की गिरावट के साथ 63,118.08 पर खुला
- निफ्टी 13.20 अंक की गिरावट के साथ 18,742.30 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर एशियाई बाजारों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (20 जून 2023, मंगलवार) सपाट स्तर पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 50.22 अंक यानी कि 0.08% की गिरावट के साथ 63,118.08 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.20 पॉइंट यानी कि 0.07% की गिरावट के साथ 18,742.30 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1362 शेयरों में तेजी वहीं 666 शेयरों में गिरावट देखी गई जबकि 120 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर एचडीएफसी लाइफ, टाटा कंज्यूमर, अपोलो हॉस्पिटल्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर हरे निशान पर थे, जबकि एचयूएल, मारुति सुजुकी, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर लाल निशान पर थे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 179.17 अंक यानी कि 0.28% बढ़कर 63,563.75 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 47.55 अंक यानी कि 0.25% बढ़कर 18,873.55 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 216.28 अंक यानी कि 0.34% गिरकर 63,168.30 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 70.55 अंक यानी कि 0.37% की गिरावट के साथ 18,755.45 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   20 Jun 2023 10:17 AM IST