ओपनिंग बेल: बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 35 अंक नीचे, निफ्टी 19400 के करीब खुला
- सेंसेक्स 35.78 अंक नीचे 65,410.26 के स्तर पर खुला
- निफ्टी 7.70 अंक नीचे 19,390.80 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (06 जुलाई 2023, गुरुवार) सपाट स्तर पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स लाल निशान पर और निफ्टी लाल निशान पर रहा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 35.78 अंक यानी कि 0.05% नीचे 65,410.26 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.70 अंक यानी कि 0.04% नीचे 19,390.80 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1323 शेयरों में तेजी देखने को मिली वहीं 668 शेयरों में गिरावट रही जबकि 112 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर ब्रिटानिया, पावर ग्रिड कॉर्प, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एमएंडएम और एशियन पेंट्स के शेर हरे निशान पर, जबकि टाटा स्टील, हिंडाल्को, बजाज ऑटो, आयशर मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प के शेय लाल निशान पर रहे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (05 जुलाई 2023, बुधवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 91.57 अंक यानी कि 0.14% नीचे 65,387.48 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 23.10 अंक यानी कि 0.12% नीचे 19,365.90 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 33.01 अंक यानी कि 0.050% नीचे 65,446.04 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 9.50 अंक यानी कि 0.049% की मामूली बढ़त के साथ 19,398.50 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   6 July 2023 9:33 AM IST