ओपनिंग बेल: सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट, निफ्टी 19560 के नीचे
- सेंसेक्स 100.68 अंक नीचे 65,745.82 के स्तर पर खुला
- निफ्टी 14.00 अंक नीचे 19,556.80 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (09 अगस्त 2023, बुधवार) बाजार सपाट स्तर पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 100.68 अंक यानि कि 0.15 प्रतिशत नीचे 65,745.82 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.00 अंक यानि कि 0.07 प्रतिशत नीचे 19,556.80 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1358 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 691 शेयरों में गिरावट देखने को मिली, जबकि 120 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर डॉ रेड्डीज लैब्स, कोल इंडिया, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एनटीपीसी और पावर ग्रिड कॉर्प के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी, अपोलो हॉस्पिटल्स, विप्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाल निशान पर रहे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 56.51 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत ऊपर 66,009.99 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 21.20 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत ऊपर 19,618.50 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 106.98 अंक यानि कि 0.16% प्रतिशत ऊपर 65,846.50 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 26.45 अंक यानि कि 0.13% प्रतिशत ऊपर19,570.85 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   9 Aug 2023 9:46 AM IST