ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 65 हजार के पार, निफ्टी भी मामूल बढ़त पर खुला

ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 65 हजार के पार, निफ्टी भी मामूल बढ़त पर खुला
  • सेंसेक्स 56.35 अंक ऊपर 65,005.01 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी 19.30 अंक ऊपर 19,329.50 के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (21 अगस्त 2023, सोमवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 56.35 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत ऊपर 65,005.01 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 19.30 अंक यानि कि 0.10 प्रतिशत ऊपर 19,329.50 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1560 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 620 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 191 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर अडाणी पोर्ट्स, अडाणी एंटरप्राइजेज, टाइटन कंपनी, हिंडाल्को और पावर ग्रिड कॉर्प के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि एमएंडएम, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी और आयशर मोटर्स के शेयर लाल निशान पर रहे।

आपको बता दें कि, बीते सत्र (18 अगस्त 2023, शु्क्रवार) में बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 231.84 अंक यानि कि 0.36 प्रतिशत नीचे 64,919.18 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 67.30 अंक यानि कि 0.35 प्रतिशत नीचे 19,298 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 202.36 अंक यानि कि 0.31% प्रतिशत नीचे 64,948.66 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 55.10 अंक यानि कि 0.28% प्रतिशत नीचे 19,310.15 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   21 Aug 2023 10:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story