ओपनिंग बेल: मामूली गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 65500 के नीचे, निफ्टी भी फिसला

ओपनिंग बेल: मामूली गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 65500 के नीचे, निफ्टी भी फिसला
  • सेंसेक्स 287.09 अंक नीचे 65,252.33 के स्तर पर कारोबार कर रहा है
  • निफ्टी 86.15 अंक नीचे 19,378.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (17 अगस्त 2023, गुरुवार) मामूली गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 41.48 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत नीचे 65,497.94 के स्तर पर खुला।

फिलहाल, सेंसेक्स 287.09 अंक यानि कि 0.44% प्रतिशत नीचे 65,252.33 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.00 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत नीचे 19,444 के स्तर पर खुला। फिलहाल, निफ्टी 86.15 अंक यानि कि 0.44% प्रतिशत नीचे 19,378.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (16 अगस्त 2023, बुधवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 285.44 अंक यानि कि 0.44 प्रतिशत नीचे 65,116.48 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 100.10 अंक यानि कि 0.52 प्रतिशत नीचे 19,334.40 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 137.50 अंक यानि कि 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 65,539.42 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 12.40 अंक यानि 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 19,446.95 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   17 Aug 2023 11:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story