ओपनिंग बेल: बाजार में बहार, सेंसेक्स बना 67 हजारी, निफ्टी 20200 के पार खुला
- सेंसेक्स 236.59 अंक ऊपर 67,225.03 पर खुला
- निफ्टी 75.10 अंक ऊपर 20,208.30 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। उम्मीद से बेहतर Q2 जीडीपी डेटा के कारण देश का शेयर बाजार आज (01 दिसंबर 2023, शुक्रवार) उच्च स्तर पर खुला। दिसंबर महीने के पहले और कारोबारी कारोबारी सप्ताह के पांचवे व आखिरी दिन निफ्टी 20200 के ऊपर खुला। वहीं सेंसेक्स भी 67 हजारी बना।
बाजार की शुरुआत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 236.59 अंक यानि कि 0.35 प्रतिशत ऊपर 67,225.03 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 75.10 अंक यानि कि 0.37 प्रतिशत ऊपर 20,208.30 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब लगभग 1861 शेयरों में तेजी आई, वहीं 401 शेयरों में गिरावट आई जबकि, 106 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल्स, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, विप्रो, ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, टाइटन कंपनी और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर रहे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (30 नवंबर 2023, गुरुवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 92.52 अंक यानि कि 0.14 प्रतिशत ऊपर 66,994.43 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 32.30 अंक यानि कि 0.16 प्रतिशत ऊपर 20,128.90 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बंद होते समय भी बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। इस दौरान सेंसेक्स 86.53 अंक यानि कि 0.13% प्रतिशत ऊपर 66,988.44 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 36.55 अंक यानि कि 0.18% प्रतिशत ऊपर 20,133.15 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   1 Dec 2023 10:19 AM IST