ओपनिंग बेल: बाजार का रिकॉडतोड़ प्रदर्शन, सेंसेक्स 67000 के पार खुला, निफ्टी 19800 के ऊपर

ओपनिंग बेल: बाजार का रिकॉडतोड़ प्रदर्शन, सेंसेक्स 67000 के पार खुला, निफ्टी 19800 के ऊपर
  • सेंसेक्स 263.16 अंक ऊपर 67,058.30 पर खुला
  • निफ्टी 67.80 अंक ऊपर 19,817.10 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (19 जुलाई 2023, बुधवार) एक बार फिर रिकॉर्ड हाई पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स नए रिकॉर्ड पर खुला, वहीं निफ्टी में भी जबरदस्त तेजी रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 263.16 अंक यानी कि 0.39% ऊपर 67,058.30 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 67.80 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 19,817.10 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1618 शेयरों में बढ़त देखी गई, वहीं 485 शेयरों में गिरावट आई जबकि 92 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि जबकि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, आयशर मोटर्स, सिप्ला, नेस्ले इंडिया और एमएंडएम के शेयर लाल निशान पर रहे।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (18 जुलाई 2023, मंगलवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 321.48 अंक यानी कि 0.48% ऊपर 66,911.41 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 79.20 अंक यानी कि 0.40% ऊपर 19,790.70 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 205.21 अंक यानी कि 0.31% ऊपर 66,795.14 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 40.20 अंक यानी कि 0.20% ऊपर 19,751.65 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   19 July 2023 9:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story