ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 66000 के पार खुला, निफ्टी 19,600 के आसपास रहा
- सेंसेक्स 56.51 अंक ऊपर 66,009.99 के स्तर पर खुला
- निफ्टी 21.20 अंक ऊपर 19,618.50 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (08 अगस्त 2023, मंगलवार) बाजार बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 56.51 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत ऊपर 66,009.99 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.20 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत ऊपर 19,618.50 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान लगभग 1415 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 559 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 125 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, डॉ. रेड्डीज लैब्स, एनटीपीसी, सिप्ला और एचडीएफसी लाइफ के शेयर हरे निशान पर रहे। वहीं पावर ग्रिड कॉर्प, आयशर मोटर्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अदानी पोर्ट्स और टाटा स्टील के शेयर लाल निशान पर रहे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (07 अगस्त 2023, सोमवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 181.90 अंक यानि कि 0.28 प्रतिशत ऊपर 65,903.15 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 53.40 अंक यानि कि 0.27 प्रतिशत ऊपर 19,570.40 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को भी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 232.23 अंक यानि कि 0.35% प्रतिशत ऊपर 65,953.48 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 80.30 अंक यानि कि 0.41% प्रतिशत ऊपर 19,597.30 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   8 Aug 2023 9:38 AM IST