ओपनिंग बेल: सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स 71,100 निफ्टी 21360 के नीचे खुला
- सेंसेक्स 0.03 अंक ऊपर 71,106.99 के स्तर पर खुला
- निफ्टी 8.10 अंक ऊपर 21,357.50 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (26 दिसंबर 2023, मंगलवार) सपाट स्तर पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 0.03 अंक यानि कि 0.00 प्रतिशत ऊपर 71,106.99 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.10 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत ऊपर 21,357.50 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1853 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 670 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 166 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एनटीपीसी, टाटा स्टील, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और यूपीएल के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, विप्रो, टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज लाल निशान पर रहे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (25 दिसंबर 2023, सोमवार) बाजार क्रिसमस के अवसर पर बंद रहा था। इसके पहले बीते सत्र (22 दिसंबर 2023, शुक्रवार) में बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 18.36 अंक ऊपर 70,883.46 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 16.30 अंक ऊपर 21,271.30 के स्तर पर खुला था।
जबकि, दिनभर के काफी उतार- चढ़ाव के बाद बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 241.86 अंक यानि कि 0.34% प्रतिशत ऊपर 71,106.96 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 94.35 अंक यानि कि 0.44% प्रतिशत ऊपर 21,349.40 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   26 Dec 2023 10:17 AM IST