ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 147 अंक ऊपर खुला, निफ्टी 19,320 के करीब

ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 147 अंक ऊपर खुला, निफ्टी 19,320 के करीब
  • सेंसेक्स 147.86 अंक ऊपर 65,034.37 पर खुला
  • निफ्टी 53.00 अंक ऊपर 19,318.80 पर खुला।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वैश्विक संकेतों के समर्थन के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (28 अगस्त 2023, सोमवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 147.86 अंक यानि कि 0.23 प्रतिशत ऊपर 65,034.37 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 53.00 अंक यानि कि 0.28 प्रतिशत ऊपर 19,318.80 के स्तर पर खुला। इस दौरान करीब 1745 शेयर बढ़े, 523 शेयर गिरे, और 165 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब निफ्टी पर अडाणी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, एलएंडटी, सिप्ला और बीपीसीएल के प्रमुख शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया, एचयूएल, डिविस लैब्स और बजाज फाइनेंस के शेयर लाल निशान पर रहे।

आपको बता दें कि, बीते सत्र (25 अगस्त 2023, शुक्रवार) में बाजार कमजोर रुख के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 417.45 अंक यानि कि 0.64 प्रतिशत नीचे 64,834.89 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल निफ्टी 117.90 अंक यानि कि 0.61 प्रतिशत नीचे 19,268.80 के स्तर पर बंद हुआ था।

जबकि, शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 365.83 अंक यानि कि 0.56% प्रतिशत नीचे 64,886.51 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 120.90 अंक यानि कि 0.62% प्रतिशत नीचे 19,265.80 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   28 Aug 2023 10:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story