Closing bell: सुबह रचा इतिहास, शाम को गिरावट पर बंद हुआ शेयर बाजार

Closing bell: Share market closed with slight fall, Sensex slips 49 points
Closing bell: सुबह रचा इतिहास, शाम को गिरावट पर बंद हुआ शेयर बाजार
Closing bell: सुबह रचा इतिहास, शाम को गिरावट पर बंद हुआ शेयर बाजार
हाईलाइट
  • निफ्टी 1.25 अंक गिरावट के साथ 15313.45 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 49.96 अंक नीचे 52104.17 के स्तर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, नई मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (मंगलवार, 16 फरवरी)दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 49.96 अंक (0.10 फीसदी) नीचे 52104.17 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.25 अंक यानी 0.01 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 15313.45 के स्तर पर बंद हुआ। 

जबकि सुबह सेंसेक्स 52 हजार 400 के पार खुला था। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 308.17 अंक (0.59 फीसदी) की तेजी के साथ 52462.30 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56.57 अंक यानी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 15,371.45 के स्तर पर खुला।

आम आदमी की जेब पर फिर बढ़ा बोझ, लगातार आठवें दिन पेट्रोल- डीजल हुआ महंगा

आज पावर ग्रिड, ONGC, टाटा स्टील, हिंडाल्को और NTPC के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, इचर मोटर्स, नेस्ले इंडिया और टाटा मोटर्स के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज रियल्टी, PSU बैंक, मेटल और फार्मा के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें मीडिया, IT, ऑटो, FMCG, बैंक, फाइनेंस सर्विसेज और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

वहीं सोमवार शाम को देश का शेयर बाजार नया रिकॉर्ड बनाकर बंद हुआ था। जहां सेंसेक्स 609.83 अंक यानी 1.18 फीसदी ऊपर 52154.13 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 151.40 अंक यानी 1.00 फीसदी की तेजी के साथ 15314.70 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Created On :   16 Feb 2021 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story