Stock Market Today: गुरु नानक जयंती के मौके पर आज बंद रहेगा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में नहीं होगा कारोबार

गुरु नानक जयंती के मौके पर आज बंद रहेगा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में नहीं होगा कारोबार
  • गुरु नानक जयंती पर बाजार बंद रहता है
  • बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कारोबार नहीं होगा
  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कारोबार नहीं होगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश और दुनिया के कई देशों में आज (15 नवंबर 2024, शुक्रवार) गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) का पर्व मनाया जा रहा है। इसे गुरुपर्व के नाम से भी जाना जाता है। इस मौके पर देश के कई राज्यों में सरकारी दफ्तर बंद रहते हैं। इसके अलावा इस बड़े अवसर पर देश का शेयर बाजार (Share Market) भी बंद रहेगा। मालूम हो कि, हर वर्ष गुरु नानक जयंती के अवसर पर बाजार बंद रहता है और यह दिन प्रमुख अवकाशों में से एक है।

आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) हो या नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों में कारोबार नहीं किया जा सकेगा। बता दें कि, सुबह का सत्र 9 बजे से शाम 5 बजे तक होता है। शाम का सत्र 5 बजे से शुरू होकर रात 11:30/11:55 तक खत्म होता है।

आज रहेगा पूरा अवकाश

शेयर मार्केट में छुट्टी को लेकर BSE और NSE साल का कैलेंडर जारी करते हैं। जिसके अनुसार, हर हफ्ते शनिवार और रविवार को अवकाश के अलावा खास मौकों पर बाजार बंद रहता है। बीएसई की बेवसाइट के मुताबिक, आज इक्विटी सेगमेंट, डेरिवेटिव सेगमेंट और सिक्योरिटीज लेंडिंग और बॉरोइंग (SLB) सेगमेंट तीनों बंद रहेंगे। वहीं करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में भी ट्रेडिंग नहीं होगी। इसके अलावा कमॉडिटी मार्केट भी सुबह और शाम दोनों सेशन के लिए बंद रहेगा, साथ ही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) भी 15 नवंबर को दोनों ट्रेडिंग सत्रों के लिए बंद रहेगा।

अगला अवकाश कब?

आज 15 नवंबर को प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव की जयंती के साथ ही बाजार लगातार तीन दिन बंद रहेगा। क्योंकि, इसके बाद अगला दिन शनिवार और रविवार को साप्ताकि अवकाश रहेगा। हालांकि18 नवंबर, सोमवार को बाजार में सामान्य तौर पर कारोबार शुरू होगा। वहीं बात करें साल 2024 में अगले अवकाश की तो 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा।

बीते कारोबारी दिन कैसा रहा कारोबार

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (14 नवंबर 2024, गुरुवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 73.70 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत बढ़कर 77,764.65 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 35.80 अंक यानि कि 0.15 प्रतिशत बढ़कर 23,594.80 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 110.64 अंक यानि कि 0.14 प्रतिशत गिरकर 77,580.31 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 26.35 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,532.70 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   15 Nov 2024 10:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story