क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स 357 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ, निफ्टी 20938 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 357.59 अंक ऊपर 69,653.73 पर बंद हुआ
- निफ्टी 82.60 अंक ऊपर 20,937.70 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में इन दिनों तूफानी रफ्तार देखी जा रही है, जिससे बाजार हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (06 दिसंबर 2023, बुधवार) भी बाजार के हालात कुछ ऐसे ही रहे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स जहां 69,653 के पार बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 20,938 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 357.59 अंक यानि कि 0.52% प्रतिशत ऊपर 69,653.73 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 82.60 अंक यानि कि 0.40% प्रतिशत ऊपर 20,937.70 के स्तर पर बंद हुआ।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार नए रिकॉर्ड के साथ खुला था। सेंसेक्स जहां 308.99 अंक यानि कि 0.45 प्रतिशत ऊपर 69,605.13 के स्तर पर खुला था। निफ्टी 94.20 अंक यानि कि 0.45 प्रतिशत ऊपर 20,949.30 के स्तर पर खुला था।
जबकि, बीते कारोबारी दिन (05 दिसंबर 2023, मंगलवार) बाजार रिकॉर्ड तेजी के साथ खुला था और शाम को भी नया रिकॉर्ड कायम कर बंद हुआ था। सेंसेक्स जहां 431.02 अंक यानि कि 0.63% प्रतिशत ऊपर 69,296.14 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 168.30 अंक यानि कि 0.81% प्रतिशत ऊपर 20,855.10 के स्तर पर बंद हुआ।
Created On :   6 Dec 2023 3:49 PM IST