क्लोजिंग बेल: बाजार हुआ गुलजार, सेंसेक्स 67 हजार 482, निफ्टी 20,250 के ऊपर बंद हुआ
- सेंसेक्स 492.75 अंक ऊपर 67,481.19 पर बंद हुआ
- निफ्टी 134.75 अंक ऊपर 20,267.90 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में दिसंबर के पहले दिन जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (01 दिसंबर 2023, शुक्रवार) बाजार गुलजार नजर आया। इस दौरान जहां सेंसेक्स 67482 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी भी 20,268 के स्तर के साथ ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 492.75 अंक यानि कि 0.74% प्रतिशत ऊपर 67,481.19 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 134.75 अंक यानि कि 0.67% प्रतिशत ऊपर 20,267.90 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में स्मॉल कैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। इस दौरान पीएसई, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में शानदार खरीदारी हुई। जबकि, एनर्जी, मेटल, इंफ्रा इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। बात करें बैंकिंग शेयरों की तो, इनमें भी जमकर खरीददारी हुई और ऑटो शेयरों में मुनाफावसूली देखी गई। हालांकि, आईटी इंडेक्स पर दबाव देखने को मिला।
इस दौरान टॉप गेनर में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एनटीपीसी, एलएंडटी और एक्सिस बैंक शामिल रहे। वहीं हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी लाइफ, विप्रो, एमएंडएम और बजाज ऑटो कॉर्पोरेशन टॉप लूजर रहे।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार जबरदस्त तेजी के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 236.59 अंक यानि कि 0.35 प्रतिशत ऊपर 67,225.03 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 75.10 अंक यानि कि 0.37 प्रतिशत ऊपर 20,208.30 के स्तर पर खुला था।
जबकि, बीते कारोबारी दिन (30 नवंबर 2023, गुरुवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था और शाम को बंद होते समय भी बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली थी। इस दौरान सेंसेक्स 86.53 अंक यानि कि 0.13% प्रतिशत ऊपर 66,988.44 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 36.55 अंक यानि कि 0.18% प्रतिशत ऊपर 20,133.15 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   1 Dec 2023 3:54 PM IST