क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स 380 अंक ऊपर, निफ्टी 19,800 पर बंद हुआ

सेंसेक्स 380 अंक ऊपर, निफ्टी 19,800 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 393.69 अंक ऊपर 66,473.05 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 121.50 अंक ऊपर 19,811.35 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (11 अक्टूबर 2023, बुधवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 393.69 अंक यानि कि 0.60% प्रतिशत ऊपर 66,473.05 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 121.50 अंक यानि कि 0.62% प्रतिशत ऊपर 19,811.35 के स्तर पर बंद हुआ।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 352.29 अंक यानि कि 0.53 प्रतिशत ऊपर 66,431.65 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 107.00 अंक यानि कि 0.54 प्रतिशत ऊपर 19,796.80 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बीते कारोबारी दिन (10 अक्टूबर 2023, मंगलवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था और शाम को बंद होते समय बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। इस दौरान सेंसेक्स 566.97 अंक यानि कि 0.87% फीसदी की बढ़त के साथ 66,079.36 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 92.95 अंक यानि कि 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 19600 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   11 Oct 2023 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story