क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 330 अंकों की बढ़त, निफ्टी 22,200 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 328.48 अंक ऊपर 73,104.61 पर बंद हुआ
- निफ्टी 113.80 अंक ऊपर 22,217.85 पर बंद हुआ
- आज भारतीय रुपया 83.51 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार (Stock Market) दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (14 मई 2024, मंगलवार) बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 328.48 अंक यानि कि 0.45 प्रतिशत ऊपर 73,104.61 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 113.80 अंक यानि कि 0.51 प्रतिशत ऊपर 22,217.85 के स्तर पर बंद हुआ।
आज कारोबार के अंत में सेंसेक्स 30 की कंपनियों में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा सबसे ज्यादा 3.92 प्रतिशत और एल एंड टी, जेएसडब्ल्यू क्रमश: 2.43 प्रतिशत और 2.38 प्रतिशत के साथ की वृद्धि के साथ के साथ टॉप गेनर रहे।
इसके अलावा एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, रिलायंस, विप्रो, टाइटन, मारुति और पावरग्रिड के शेयरों में 1 फीसदी से अधिक की वृद्धि रही। साथ ही टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, इंफोसिस और भारती एयरटेल के शेयर भी हरे निशान पर रहे।
जबकि, नेस्ले इंडिया और टीसीएस के शेयर क्रमश: 1.05 प्रतिशत और 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। इसके अलावा एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाजा फाइनेंस, आईटीसी, एशियन पेंट, हिन्दुस्तान यूनिलिवर और बजाज फिनसर्व के शेयर भी लाल निशान पर बंद हुए।
आज मंंगलवार को भारतीय रुपया सोमवार के मुकाबले 83.51 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 83.52 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, कल सोमवार को रुपया शुक्रवार के 83.53 प्रति डॉलर पर पर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 218 अंक यानि कि 0.30 प्रतिशत ऊपर 72,994 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 76 अंक यानि कि 0.35 प्रतिशत ऊपर 22,180 के स्तर पर खुला था।
जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान पर कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 121 अंक नीचे 72,654.29 के साथ कोराबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 को 12 अंक नीचे 22,091 पर कारोबार करते देखा गया था।
Created On :   14 May 2024 3:55 PM IST