क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स 230 अंक ऊपर, निफ्टी 21,450 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 229.84 अंक ऊपर 71,336.80 पर बंद हुआ
- निफ्टी 91.95 अंक ऊपर 21,441.35 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (26 दिसंबर 2023, मंगलवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 229.84 अंक यानि कि 0.32% प्रतिशत ऊपर 71,336.80 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 91.95 अंक यानि कि 0.43% प्रतिशत ऊपर 21,441.35 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में निफ्टी पर डिविस लेबोरेटरीज, हीरो मोटोकॉर्प, अदानी एंटरप्राइजेज, विप्रो और एनटीपीसी टॉप गेनर रहे। वहीं बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, टीसीएस और टाटा मोटर्स के शेयर टॉप लूजर रहे।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 0.03 अंक यानि कि 0.00 प्रतिशत ऊपर 71,106.99 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 8.10 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत ऊपर 21,357.50 के स्तर पर खुला था।
जबकि, बीते कारोबारी दिन (25 दिसंबर 2023, सोमवार) बाजार क्रिसमस के अवसर पर बंद रहा था। इसके पहले बीते सत्र (22 दिसंबर 2023, शुक्रवार) में बाजार सपाट स्तर पर खुला था और दिनभर के काफी उतार- चढ़ाव के बाद बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था।
इस दौरान सेंसेक्स 241.86 अंक यानि कि 0.34% प्रतिशत ऊपर 71,106.96 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 94.35 अंक यानि कि 0.44% प्रतिशत ऊपर 21,349.40 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   26 Dec 2023 4:15 PM IST