क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 228 अंकों का उछाल, निफ्टी 21,900 के ऊपर बंद हुआ

सेंसेक्स में 228 अंकों का उछाल, निफ्टी 21,900 के ऊपर बंद हुआ
  • आज ग्रीन जोन में बंद हुआ शेयर बाजार
  • सेंसेक्स में 227.55 अंकों की तेजी रही
  • निफ्टी भी 70.70 अंक ऊपर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Share Market) लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (15 फरवरी 2024, गुरुवार) प्रमुख सूचकांक बीएसई और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। आज कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 227.55 अंक यानि कि 0.32 प्रतिशत ऊपर 72,050.38 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 70.70 अंक यानि कि 0.32 प्रतिशत ऊपर 21,910.75 के स्तर पर बंद हुआ।

आज 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर टॉप गेनर रहा। तीसरी तिमाही के आंकड़ों के कारण यह 6 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। इसके अलावा एनटीपीसी, पावरग्रिड, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, टाइटन, विप्रो और इंफोसिस सहित अन्य शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, एक्सिस बैंक, आईटीसी, नेस्ले इंडिया, एचयूएल, सन फार्मा, एचसीएल टेक और बजाज फिनसर्व के शेयर लाल निशान पर रहे।

यह भी पढ़े -टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को ग्लोबल NCAP में मिली 5-स्टार रेटिंग, इन सिक्योरिटी फीचर्स से है लैस

निफ्टी पर महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के अलावा पावरग्रिड, बीपीसीएल, एनटीपीसी, ओएनजीसी, एसबीआई, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, यूपीएल, एशियन पेंट्स, हिंडाल्को, टाइटन, इंफोसिस, विप्रो और एयरटेल के शेयर टॉप गेनर बने। वहीं भारती एयरटेल में सर्वाधिक गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा अपोलो हॉस्पिटल्स, आईटीसी, ब्रिटानिया, एचयूएल, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, अदानी एंटरप्राइजेज और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर भी लाल निशान पर बंद हुए।

बात करें भारतीय रुपया की तो, मजबूत अमेरिकी मुद्रा और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की ऊंची कीमतों को देखते हुए गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की गिरावट के साथ 83.04 (अनंतिम) पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह भारतीय रुपया 83.02 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 83 प्रति डॉलर पर खुला था।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स जहां 223.45 अंक यानि कि 0.31 प्रतिशत ऊपर 72,046.28 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 70.10 अंक यानि कि 0.32 प्रतिशत ऊपर 21,910.10 के स्तर पर खुला था।

जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो, आज बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 162.27 अंक यानि कि 0.23 प्रतिशत ऊपर 71,985.10 पर था। वहीं निफ्टी 23.90 अंक या 0.11 प्रतिशत ऊपर 21,863.90 पर था।

Created On :   15 Feb 2024 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story