क्लोजिंग बेल: शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स में 941 अंकों की भारी गिरावट, निफ्टी 23995 पर बंद हुआ

शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स में 941 अंकों की भारी गिरावट, निफ्टी 23995 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 941.88 अंक नीचे 78,782.24 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 309.00 अंक नीचे 23,995.35 पर बंद हुआ
  • आज भारतीय रुपया 84.12 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) आज (04 नवंबर 2024, सोमवार) दिनभर के उतार- चढ़ाव भरे सत्र में भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 79 हजार से नीचे जा पहुंचा (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) 24 हजार से नीचे आ गिरा है। कारोबारी सप्ताह पहले दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 941.88 अंक यानि कि 1.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,782.24 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 309.00 अंक यानि कि 1.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,995.35 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स 30 के शेयर

कारोबार के अंत में सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इनमें अडानी पोर्ट्स, रिलायंस, सनफार्मा, बजाजा फिनसर्व, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, टाइटन और पावरग्रिड के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। जबकि, एमएंडएम, टेक महिन्द्रा, एसबीआई, एचसीएल टेक, इन्फोसिस और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे हरे निशान पर बंद हुए।

बाजार में गिरावट के क्या हैं बढ़े कारण?

शेयर बाजार में आज आई इस भारी गिरावट के प्रमुख कारणों में से एक है भारतीय कॉरपोरेट्स की दूसरी तिमाही की निराशाजनक आय। विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर में 1.2 लाख करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री की, इससे निगेटिव सेंटीमेंट बने है। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर 5 नवंबर को वोटिंग होनी है और नई सरकार बनने से पहले बाजार सतर्क है।

भारतीय रुपया

सोमवार को भारतीय रुपया 84.12 डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 84.05 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, बीते सत्र गुरुवार की सुबह रुपया 84.08 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला था। जबकि, शाम को 84.08 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ था।

गिरावट के साथ खुला था बाजार

आपको बता दें कि, सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 547.94 अंक यानि कि 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,176.18 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 168.50 अंक यानि कि 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,135.80 के स्तर पर खुला था।

जबकि, प्री-ओपनिंग सत्र के दौरान बेंचमार्क सूचकांक स्थिरता के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 33.35 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत गिरकर 79,690.77 पर और निफ्टी 11.50 अंक यानि कि 0.05 प्रतिशत गिरकर 24,292.80 पर कारोबार कर रहा था।

Created On :   4 Nov 2024 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story