क्लोजिंग बेल: बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 750 अंक टूटा, निफ्टी 24,550 से नीचे बंद हुआ
- सेंसेक्स 738.81 अंक नीचे 80,604.65 पर बंद हुआ
- निफ्टी 269.95 अंक नीचे 24,530.90 पर बंद हुआ
- भारतीय रुपया आज 83.66 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार (Share Market) आज (19 जुलाई 2024, शुक्रवार) दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे। कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिर दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 738.81 अंक यानि कि 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,604.65 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 269.95 अंक यानि कि 1.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,530.90 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 30 में से 4 कंपनियों के शेयर ही हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहे। इनमें इनफोसिस, आईटीसी, एसियन पेंट और एचसीएल टेक शामिल हैं। जबकि, सर्वाधिक नुकसान वाले शेयरों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिन्द्रा, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर शामिल रहे।
वहीं बात करें निफ्टी की तो, इंफोसिस 1.78%, आईटीसी 0.62%, एशियन पेंट्स 0.60% और ब्रिटानिया के शेयर 0.06% के लाभ के साथ टॉप गेनर में शामिल रहे। जबकि, टाटा स्टील 4.97%, जेएसडब्ल्यू स्टील 4.68%, बीपीसीएल 3.98%, हिंडाल्को 3.91% और ओएनजीसी के शेयर 3.44% के नुसकान के साथ टॉप लूजर रहे।
भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.66 डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ। जबकि, सुबह रुपया गुरुवार के मुकाबले 83.63 प्रति डॉलर पर खुला था। वहीं कल सुबह रुपया 83.58 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला था और शाम को 83.65 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 68.56 अंक यानि कि 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,274.90 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 37.00 अंक यानि कि 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,763.80 के स्तर पर खुला था।
जबकि, बीते कारोबारी दिन (18 जुलाई 2024, गुरुवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था औ शाम को जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 626.91 अंक यानि कि 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,343.46 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 187.85 अंक यानि कि 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,800.85 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   19 July 2024 4:11 PM IST