क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स 535 अंक लुढ़का, निफ्टी 21,550 के नीचे बंद हुआ
- आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही लाल निशान पर रहे
- सेंसेक्स 535.88 अंक गिरकर 71,356.60 पर बंद हुआ
- निफ्टी 148.45 अंक गिरकर 21,517.35 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शेयर बाजार में नए साल के तीसरे दिन (03 जनवरी 2024, बुधवार) भी गिरावट रही है। बाजार आज भी गिरावट के साथ बंद हुआ है। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही लाल निशान पर रहे। आज कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 535.88 अंक यानि कि 0.75% प्रतिशत गिरकर 71,356.60 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 148.45 अंक यानि कि 0.69% प्रतिशत गिरकर 21,517.35 के स्तर पर बंद हुआ।
आज कारोबार के दौरान बाजार की चौतरफा बिकवाली में IT और मेटल सेक्टर सबसे आगे रहे। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि रियल्टी, PSU बैंक, फार्मा इंडेक्स में बढ़त रही। इस दौरान निफ्टी के टॉप लूजर्स में हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील शामिल रहे। जबकि, बजाज ऑटो, अदाई एंट, इंडसइंड बैंक और आईटीसी के शेयर में तेजी रही और हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और एलटीमाइंडट्री के शेयर लाल निशान पर रहे।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 73.14 अंक यानि कि 0.10 प्रतिशत गिरकर 71,819.34 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 13.40 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत गिरकर 21,652.40 के स्तर पर खुला था।
जबकि, बीते कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत सपाट स्तर पर हुई थी और कारोबार के अंत में सेंसेक्स 379.46 अंक यानि कि 0.53% प्रतिशत नीचे 71,892.48 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 76.10 अंक यानि कि 0.35% प्रतिशत नीचे 21,665.80 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   3 Jan 2024 3:50 PM IST