क्लोजिंग बेल: तीसरे दिन भी बिकवाली जारी, सेंसेक्स 456 अंक फिसला, निफ्टी 22,150 से नीचे बंद हुआ

तीसरे दिन भी बिकवाली जारी, सेंसेक्स 456 अंक फिसला, निफ्टी 22,150 से नीचे बंद हुआ
  • सेंसेक्स 456.10 अंक नीचे 72,943.68 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 124.60 अंक नीचे 22,147.90 पर बंद हुआ
  • सुबह भी शेयर बाजार गिरावट के साथ ही खुला था

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार तीसरे दिन भी बिकवाली जारी रही। ऐसे में प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (16 अप्रैल 2024, मंगलवार) बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 456.10 अंक यानि कि 0.62 प्रतिशत नीचे 72,943.68 के स्तर पर बंद हुआ।

जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 124.60 अंक यानि कि 0.56 प्रतिशत नीचे 22,147.90 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में करीब 2,218 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 1,464 शेयरों में गिरावट आई जबकि, 105 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में 50 में से 16 शेयर ही हरे निशान पर बंद होने पर कामयाब हो सके। इनमें आयशर मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ओएनजीसी, टाइटन और डिविज लैबोरेटरीज आदि प्रमुख के शेयर शामिल रहे। जबकि, इंफोसिस, एलटीआईमाइंडट्री, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व और विप्रो के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

जबकि, सेंसेक्स की कंपनियों में 30 में से केवल आठ शेयर हरे निशान के साथ बंद होने में कामयाब हो पाए। इनमें हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया, रिलायंस और आईटीसी शीर्ष के शेयर शामिल रहे, जबकि इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, विप्रो और एचसीएल टेक दिन के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

बता दें कि, सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 504.10 अंक यानि कि 0.69 प्रतिशत नीचे 72,895.68 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 138.30 अंक यानि कि 0.62 प्रतिशत नीचे 22,134.20 के स्तर पर खुला था।

जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान बेंचमार्क इंडेक्स कमजोर कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 340 अंक यानि कि 0.46 प्रतिशत नीचे 73,059.78 पर और निफ्टी 119.80 अंक या 0.54 प्रतिशत नीचे 22,152.70 पर था।

Created On :   16 April 2024 10:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story