क्लोजिंग बेल: मामूली गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 56 अंक फिसला, निफ्टी 24680 से नीचे रहा

मामूली गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 56 अंक फिसला, निफ्टी 24680 से नीचे रहा
  • सेंसेक्स 56.74 अंक नीचे 81,709.12 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 30.60 अंक नीचे 24,677.80 पर बंद हुआ
  • आज भारतीय रुपया 84.69 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन (06 दिसंबर 2024, शुक्रवार) उतार-चढ़ाव भरे सत्र में मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 56.74 अंक यानि कि 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,709.12 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 30.60 अंक यानि कि 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,677.80 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में करीब 2298 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 1529 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 98 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, एसबीआई लाइफ, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे, जबकि अडानी पोर्ट्स, सिप्ला, भारती एयरटेल, एचडीएफसी लाइफ और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

शुक्रवार को भारतीय रुपया पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़कर 84.69 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 7 पैसे बढ़कर 84.66 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, कल गुरुवार की सुबह रुपया 84.74 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला था और शाम को 84.73 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ था।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 24.88 अंक यानि कि 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,740.98 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 16.25 अंक यानि कि 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,692.15 के स्तर पर खुला था।

जबकि, प्री-ओपनिंग सत्र के दौरान बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 110.15 अंक यानि कि 0.13 प्रतिशत बढ़कर 81,876.01 पर और निफ्टी 14.35 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत बढ़कर 24,722.75 पर था।

Created On :   6 Dec 2024 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story