क्लोजिंग बेल: कारोबार के अंत में ग्रीन जोन में बंद हुए सूचकांक, सेंसेक्स में 190 अंकों की तेजी, निफ्टी 22000 पर बंद हुआ

कारोबार के अंत में ग्रीन जोन में बंद हुए सूचकांक, सेंसेक्स में 190 अंकों की तेजी, निफ्टी 22000 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 190.75 अंक ऊपर 72,831.94 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 84.80 अंक ऊपर 22,096.75 पर बंद हुआ
  • आज भारतीय रुपया 83.42 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद तेजी दर्ज की गई। कारोबार के अंत में प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर बंद हुए। कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन (22 मार्च 2024, शुक्रवार) बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 190.75 अंक यानि कि 0.26 प्रतिशत ऊपर 72,831.94 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 84.80 अंक यानि कि 0.39 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 22,096.75 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में ​सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति, सन फार्मा, टाइटन, आईटीसी और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और टीसीएस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

जबकि, निफ्टी की कंपनियों में यूपीएल, मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और सन फार्मा के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एलटीआईएम, इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

एशियाई प्रतिस्पर्धियों में व्यापक कमजोरी और स्थानीय डॉलर की आक्रामक मांग के कारण भारतीय रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सबसे निचले स्तर पर गिर गया। आज भारतीय रुपया पिछले बंद 83.15 के मुकाबले 27 पैसे गिरकर 83.42 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। जबकि, सुबह रुपया पिछले बंद स्तर के मुकाबले 12 पैसे गिरकर 83.27 प्रति डॉलर पर खुला था।

इससे पहले आज सुबह बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 177.89 अंक यानि कि 0.24 प्रतिशत नीचे 72,463.30 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 48.20 अंक यानि कि 0.22 प्रतिशत नीचे 21,963.80 के स्तर पर खुला था।

जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क सूचकांक निचले स्तर पर कारोबार करते देखे गए थे। इस दौरान सेंसेक्स 372.43 अंक यानि कि 0.51 प्रतिशत नीचे 72,268.76 पर था और निफ्टी 116.60 अंक या 0.53 प्रतिशत नीचे 21,895.40 पर कारोबार कर रहा था।

Created On :   22 March 2024 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story