क्लोजिंग बेल: बाजार नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर, सेंसेक्स 1,245 अंक की तेजी, निफ्टी 22,320 के पार बंद हुआ
- स्थानीय शेयर बाजार में आज तूफानी तेजी दर्ज की गई
- सेंसेक्स 1,245.05 अंक ऊपर 73,745.35 पर बंद हुआ
- निफ्टी 355.95 अंक ऊपर 22,338.75 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Stock market) में आज (01 मार्च 2024, शुक्रवार) तूफानी तेजी देखने को मिली है और इसी के साथ बाजार नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। कारोबारी सप्ताह के पांचवें दिन प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 73700 को पार कर नए शिखर पर जा पहुंचा, वहीं निफ्टी भी 22,330 के पार बंद हुआ।
आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 1,245.05 अंक यानि कि 1.72 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी के साथ 73,745.35 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 355.95 अंक यानि कि 1.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,338.75 के स्तर पर बंद हुआ।
आज की तूफानी तेजी का कारण जीडीपी के मजबूत आंकड़े और विदेशी निवेशकों का फिर से रुझान बढ़ना माना जा रहा है। चालू वित्तीय वर्ष 2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भारत की जीडीपी के 8.4% की जोरदार ग्रोथ के आंकड़े से घरेलू शेयर बाजार को बल मिला।
आज के कारोबार में सेंसेक्स की कंपनियों में, टाटा स्टील सर्वाधिक बढ़त के साथ टॉप गेनर में शामिल हुई, जिसके शेयर 6 प्रतिशत से अधिक चढ़े। इसके बाद जेएसडब्ल्यू स्टील, एलएंडटी, टाइटन, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, टाटा मोटर्स, एसबीआई और एनटीपीसी के शेयर भी हरे निशान पर रहे। जबकि, एचसीएल टेकम इंफोसिस, सन फार्मा और टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 391.45 अंक यानि कि 0.54 प्रतिशत ऊपर 72,891.75 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 135.00 अंक यानि कि 0.61 प्रतिशत ऊपर 22,117.80 के स्तर पर खुला था। जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 172.88 अंक यानि कि 0.24 प्रतिशत ऊपर 72,673.18 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 95.30 अंक यानि कि 0.43 प्रतिशत ऊपर 22,078.10 पर कारोबार कर रहा था।
आपको बता दें कि, इस शनिवार (02 मार्च 2024) बाजार में ट्रेडिंग होगी। एक्सचेंजों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्राडे स्विच-ओवर के लिए ये खास सेशन रखा गया है। इस दिन शेयर बाजार में मॉक ट्रेडिंग सेशन के लिए नहीं बल्कि लाइव ट्रेडिंग सेशन के लिए खुलेगा। चालू कैलेंडर वर्ष 2024 में यह दूसरी बार है, जब शेयर बाजार शनिवार को खुलने जा रहे हैं। 2 मार्च को शेयर बाजार का पहला सेशन सुबह 9.15 से 10 बजे तक होगा। वहीं दूसरा सेशन 11.30 से 12.30 बजे तक होगा।
Created On :   1 March 2024 3:37 PM IST