क्लोजिंग बेल: शेयर बाजार की रिकॉर्डतोड़ रफ्तार जारी, सेंसेक्स पहली बार 85800 और निफ्टी 26,200 के पार बंद हुआ

शेयर बाजार की रिकॉर्डतोड़ रफ्तार जारी, सेंसेक्स पहली बार 85800 और निफ्टी 26,200 के पार बंद हुआ
  • सेंसेक्स 666.25 अंक बढ़कर 85,836.12 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 211.90 अंक बढ़कर 26,216.05 पर बंद हुआ
  • आज भारतीय रुपया 83.64 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार (Share Market) की तूफानी रफ्तार जारी है और इसी के साथ नए रिकॉड का सिलसिला भी आगे बढ़ रहा है। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (26 सितंबर 2024, गुरुवार) स्टॉक मार्केट ने एक बार फिर से इतिहास रचा है। प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) ने जहां 85800 के पार पहुंचकर नया कीर्तिमान स्थापित किया, वहीं एनएसई निफ्टी (Nifty) भी 26200 के पार नए शिखर पर जा पहुंचा।

आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 666.25 अंक यानि कि 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85,836.12 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 211.90 अंक यानि कि 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,216.05 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में करीब 1603 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 2200 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 102 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, श्रीराम फाइनेंस, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर लाभ में रहे, जबकि ओएनजीसी, सिप्ला, एनटीपीसी, हीरो मोटोकॉर्प, एलएंडटी के शेयरों में गिरावट आई।

गुरुवार को भारतीय रुपया कल के मुकाबले 4 पैसे कमजोर होकर 83.64 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह बाजार 83.66 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, कल बुधवार की सुबह रुपया 83.58 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को बढ़कर 83.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार फ्लैट लेवल पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 31.54 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत बढ़कर 85,201.41 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 11.60 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत बढ़कर 26,015.80 के स्तर पर खुला था।

जबकि, प्री-ओपनिंग सत्र में बेंचमार्क सूचकांक सपाट कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 111.50 अंक यानि कि 0.13 प्रतिशत बढ़कर 85,281.37 पर और निफ्टी 22.70 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत गिरकर 25,981.50 पर कारोबार कर रहा था।

Created On :   26 Sept 2024 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story