क्लोजिंग बेल: बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 305 अंकों की तेजी, निफ्टी 22,200 पर बंद हुआ

बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 305 अंकों की तेजी, निफ्टी 22,200 पर बंद हुआ
  • हरे निशान पर बंद हुए प्रमुख सूचकांक बीएसई-एनएसई
  • सेंसेक्स 305.09 अंक ऊपर 73,095.22 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 76.30 अंक ऊपर 22,198.35 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Share Market) मंगलवार को दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबार सप्ताह के दूसरे दिन (27 फरवरी 2024) प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 305.09 अंक यानि कि 0.42 प्रतिशत ऊपर 73,095.22 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 76.30 अंक यानि कि 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,198.35 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स और टीसीएस 2.50 प्रतिशत से अधिक बढ़त पर बंद हुए। इसके अलावा पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा प्रमुख शेयर भी हरे निशान पर रहे। जबकि बजाज फाइनेंस, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और एनटीपीसी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

जबकि, निफ्टी की बात करें तो टाटा मोटर्स, टीसीएस, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा प्रमुख के शेयर हरे निशान पर और हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, बजाज फिनसर्व और डिविस लैब के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

आज भारतीय रुपया 82.90 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ। सुबह रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट स्तर 82.89 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि कल सोमवार को भारतीय रुपया थोड़ा मजबूत होकर बंद हुआ था। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 82.89 पर बंद हुआ था, जो इसके पिछले बंद भाव 82.9375 से 0.06% अधिक रहा था।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 46.73 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत नीचे 72,743.40 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 13.30 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत नीचे 22,108.70 के स्तर पर खुला था।

जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स सपाट कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 16.96 अंक यानि कि 0.02 प्रतिशत ऊपर 72,807.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि, निफ्टी 88.70 अंक यानि कि 0.40 प्रतिशत नीचे 22,033.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Created On :   27 Feb 2024 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story