क्लोजिंग बेल: बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 205 अंक ऊपर, निफ्टी 19,890 पर बंद हुआ

बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 205 अंक ऊपर, निफ्टी 19,890 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 204.16 अंक ऊपर 66,174.20 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 95.00 अंक ऊपर 19,889.70 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (28 नवंबर 2023, मंगलवार) तेजी लौटी। दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 204.16 अंक यानि कि 0.31% प्रतिशत ऊपर 66,174.20 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 95.00 अंक यानि कि 0.48% प्रतिशत ऊपर 19,889.70 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में खरीदारी देखी गई। वहीं निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में बढ़ते देखने को मिली। इस दौरान निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में तेजी रही, जिनमें पावर, तेल-गैस, मेटल शामिल हैं। जबकि, बीएसई के पावर इंडेक्स करीब 3.5 फीसदी ऊपर रहा। वहीं ऑयल और गैस इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 60.93 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत ऊपर 66,030.97 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 26.80 अंक यानि कि 0.14 प्रतिशत ऊपर 19,821.50 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बीते सत्र (24 नवंबर 2023, शुक्रवार) में बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था और शाम को भी बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 47.77 अंक यानि कि 0.072% प्रतिशत नीचे 65,970.04 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 7.30 अंक यानि कि 0.037% प्रतिशत नीचे 19,794.70 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   28 Nov 2023 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story