क्लोजिंग बेल: जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 1292 अंक उछला, निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया
- सेंसेक्स 1292.92 अंक बढ़कर 81,332.72 पर बंद हुआ
- निफ्टी 428.75 अंक बढ़कर 24,834.85 पर बंद हुआ
- आज भारतीय रुपया 83.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार (Share Market) आज (26 जुलाई 2024, शुक्रवार) दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) एक बार फिर 81000 के पार निकला, वहीं निफ्टी (Nifty) ने नया रिकॉर्ड बनाया। कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 1292.92 अंक यानि कि 1.62 प्रतिशत बढ़कर 81,332.72 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 428.75 अंक यानि कि 1.76 प्रतिशत बढ़कर 24,834.85 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में करीब 2329 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 1108 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 75 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में श्रीराम फाइनेंस, डिविस लैब्स, अपोलो हॉस्पिटल्स, भारती एयरटेल और सिप्ला के शेयर टॉप गेनर रहे। जबकि ओएनजीसी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और नेस्ले इंडिया के शेयर टॉप लूजर रहे।
वहीं बात करें सेंसेक्स की तो, 30 में से सिर्फ 3 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। बाकी 27 शेयर हरे निशान पर रहे। इनमें सर्वाधिक लाभ भारती एयरेल, अडानी पोर्ट्स, सनफार्मा, टाटा स्टील, एचसीएल टेक और इंफोसिस के शेयरों को हुआ। वहीं नेस्ले इंडिया, हिन्दुस्तान यूनिलिवर और एचडीएफसी बैंक के शेयर नुकसान में रहे।
शुक्रवार को भारतीय रुपया 83.72 प्रति डॉलर पर सपाट स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 83.72 प्रति डॉलर पर सपाट खुला था। जबकि, कल गुरुवार की सुबह रुपया 83.70 प्रति डॉलर पर खुला था वहीं, शाम को 83.70 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 131.08 अंक यानि कि 0.16 प्रतिशत बढ़कर 80,170.88 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 52.10 अंक यानि कि 0.21 प्रतिशत बढ़कर 24,458.20 के स्तर पर खुला था।
जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 355.89 अंक यानि कि 0.44 प्रतिशत बढ़कर 80,395.69 पर और निफ्टी 8.60 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत बढ़कर 24,414.70 पर पहुंच गया था।
Created On :   26 July 2024 3:49 PM IST