क्लोजिंग बेल: ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 74 हजारी हुआ, निफ्टी भी 22,470 के पार
- शेयर बाजार में दर्ज हुई तूफानी तेजी
- सेंसेक्स 408.86 अंक ऊपर बंद हुआ
- निफ्टी 117.75 अंक ऊपर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार (Stock Market) में एक दिन की गिरावट के बाद आज (06 मार्च 2024, बुधवार) फिर से तूफानी तेजी देखने को मिली। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स ने जहां 74 हजार के पार पहुंचकर नए शिखर को छुआ, वहीं एनएसई निफ्टी भी 22,470 के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इसी के साथ कारोबार के अंत में बाजार ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ।
आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 408.86 अंक यानि कि 0.55 प्रतिशत ऊपर 74,085.99 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 117.75 अंक यानि कि 0.53 प्रतिशत ऊपर 22,474.05 के स्तर पर बंद हुआ।
आज कारोबार में निफ्टी की कंपनियों में बजाज ऑटो, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस टॉप गेनर रहे। वहीं अदानी एंटरप्राइजेज, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, ओएनजीसी और मारुति सुजुकी के शेयर टॉप लूजर रहे।
जबकि, सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, एयरटेल, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एचसीएल टेक, टाइटन, एमएंडएम, टीसीएस, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और इंफोसिस टॉप गेनर साबित हुए। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, मारुति, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयर टॉप लूजर रहे।
आज भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.83 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया पिछले बंद स्तर के मुकाबले 82.90 प्रति डॉलर पर खुला था जबकि, कल मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.90 प्रति डॉलर पर खुला था और 82.89 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 200.73 अंक यानि कि 0.27 प्रतिशत नीचे 73,476.40 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 52.10 अंक यानि कि 0.23 प्रतिशत नीचे 22,304.20 के स्तर पर खुला था।
जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 205.82 अंक यानि कि 0.28 प्रतिशत ऊपर 73,882.95 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 58.20 अंक यानि कि 0.26 प्रतिशत ऊपर 22,414.50 पर था।
Created On :   6 March 2024 3:42 PM IST