क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 63.47 अंक की मामूली बढ़त, निफ्टी 21650 के करीब बंद हुआ

सेंसेक्स में 63.47 अंक की मामूली बढ़त, निफ्टी 21650 के करीब बंद हुआ
  • बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव रहा
  • सेंसेक्स 63.47 अंक मजबूत हुआ
  • निफ्टी 21650 के करीब बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार के लिए गुरुवार का ट्रेडिंग सत्र बेहद मिला- जुला रहा। सुबह शानदार शुरुआत के बाद दिनभर उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। वहीं कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में मुनाफावसूली लौटी। ऐसे में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (11 जनवरी 2024) बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे।

आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 63.47 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत ऊपर 71,721.18 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.50 अंक यानि कि 0.13 प्रतिशत ऊपर 21,647.20 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। एनर्जी, ऑटो और इंफ्रा शेयरों में तेजी रही जबकि स्मॉलकैप, ऑटो इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, आईटी इंडेक्स भी 0.5 फीसदी की गिरावट रही, जबकि, ऑटो, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसी प्रकार बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.7 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज हुई।

कारोबार के अंत 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में रिलायंस, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर, विप्रो, इंफोसिस, एलटी, सन फार्मा और जेएसडब्ल्यू स्टील लाल निशान पर रहे।

वहीं निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और बीपीसीएल के शेयरों में बढ़त देखी गई और इंफोसिस, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचयूएल और एलएंडटी लाल निशान पर रहे।

बता दें कि, सुबह बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। जहां सेंसेक्स 261.24 अंक यानि कि 0.36 प्रतिशत ऊपर 71,918.95 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 80.30 अंक यानि कि 0.37 प्रतिशत ऊपर 21,699 के स्तर पर खुला था।

प्री-ओपनिंग के दौरान सेंसेक्स 311.10 अंक यानि कि 0.43 प्रतिशत ऊपर 71,968.81 पर कारोबार कर र​हा था। वहीं निफ्टी 204.60 अंक यानि कि 0.95 प्रतिशत ऊपर 21,823.30 पर कारोबार कर रहा था।

Created On :   11 Jan 2024 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story