क्लोजिंग बेल: दिनभर के उतार-चढ़ाव के बीच सपाट स्तर पर बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी

दिनभर के उतार-चढ़ाव के बीच सपाट स्तर पर बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी
  • सेंसेक्स 16.29 अंक नीचे 64,942.40 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 5.05 अंक ऊपर 19,406.70 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बीच कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (07 नवंबर 2023, मंगलवार) सपाट स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स गिरावट और निफ्टी मामूली बढ़त पर रहा। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 16.29 अंक यानि कि 0.025% प्रतिशत नीचे 64,942.40 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.05 अंक यानि कि 0.026% प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 19,406.70 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। जबकि, जबकि फार्मा, पीएसई और मेटल शेयरों में तेजी रही। वहीं रियल्टी, ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला।आज टॉप लूजर में हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अदानी पोर्ट्स शामिल रहे। वहीं सन फार्मा, बीपीसीएल, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और इंडसइंड के शेयर टॉप गेनर रहे।

आपको बता दें कि, आज सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 155.78 अंक यानि कि 0.24 प्रतिशत नीचे 64,802.91 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 45.00 अंक यानि कि 0.23 प्रतिशत नीचे 19,366.80 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बीते कारोबारी दिन (06 नवंबर 2023, सोमवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था और शाम को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 594.91 अंक यानि कि 0.92% प्रतिशत ऊपर 64,958.69 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 181.15 अंक यानि कि 0.94% प्रतिशत ऊपर 19,411.75 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   7 Nov 2023 3:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story